वाराणसीः महाशिवरात्रि के पहले 3 करोड़ का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 02:45 PM (IST)

वाराणसीः शिव की नगरी वाराणसी महाशिवरात्रि की तैयारियों में डूबा हुआ है। इसी बीच डीआरआई विभाग को बड़ी सफलता मिली है जिसके तहत करोड़ो रूपए के अवैध गांजे की खेप को विभाग द्वारा बरामद किया गया।
PunjabKesari
बता दें कि मुखबीर की सूचना पर DRI विभाग ने डाब की आड़ में गांजे की खेप को लंका थाना क्षेत्र के डाफ़ी इलाके से बरामद किया। 20 कुंटल इस गांजे के साथ DRI के अधिकारियों ने 2 अभियुक्तों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि करीब 3 करोड़ के गांजे को डिलीवरी के लिए वाराणसी से उड़ीसा ले जाया जा रहा था।

DRI विभाग के चीफ इंटेलिजेंट ऑफिसर आंनद राय ने बताया कि उनकी टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि बड़े स्तर पर गांजे की खेप को वाराणसी में डिलीवरी करने के लिए लाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर देर रात एक ट्रक को रोकाकर उसकी तलाशी ली गई जिसमें डाब लदा हुआ था, लेकिन उसके नीचे गांजे को छुपाकर रखा गया था। ट्रक से कुल 20 कुंटल गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए आंकी गई है। वही गांजे को डिलीवरी के लिए ले जा रहे दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है और उनसे इस नेटवर्क के बारे में पूछताछ चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static