वाराणसी: BJP प्रत्याशी MLC चुनाव में हार का ठीकरा अपने ही लोगों पर फोड़ा, कहा- धन, बल और बाहुबली के चक्कर में पड़ जाते हैं पार्टी कार्यकर्ता
punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 12:00 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 सीटों पर मंगलवार को हुई मतगणना में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा प्रत्याशी डॉ सुदामा पटेल को सबसे कम वोट मिले हैं। वहीं इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही श्रीमती अन्न पूर्णा सिंह भारी मतों से विजयी हुई है।
वाराणसी सीट से सपा से चुनाव लड़ रहें उमेश यादव को 345 मत प्राप्त हुए तो भाजपा से डॉ सुदामा पटेल को 170 मत प्राप्त हुए वहीं, श्रीमती अन्न पूर्णा सिंह (निर्दलीय) को 4234 मत से विजयी हुई और 127 मत पत्र निरस्त मिले। इस सीट पर कुल 4876 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था।
वहीं, भाजपा प्रत्याशी अपनी हार का जिम्मेदार अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता कहीं ना कहीं धन, बल और बाहुबली के चक्कर में पड़ जाते हैं।