यात्रीगण ध्यान दें, 2 जून तक बाधित रहेगा वाराणसी-लखनऊ रेल मार्ग

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 08:55 AM (IST)

भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही से गुजर रहे वाराणसी-लखनऊ रेलखंड पर सुरियावां से जंघई के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रारम्भ होने के कारण आगामी 28 मई से 2 जून तक वाराणसी-जंघई रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा। इस दौरान कुछ प्रमुख ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर चलाया जाएगा, जबकि अधिकतर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इससे यात्रियों को कष्ट तो होगा, लेकिन नए ट्रैक से परिचालन शुरू होने के बाद भारी राहत मिलेगी। इस दौरान लंबी दूरी की कुछ प्रमुख ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, जबकि वाराणसी से लखनऊ इलाहाबाद तक चलने वाली इंटरसिटी और सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। रेलखंड पर लंबे अरसे से चल रहे दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है। इस क्रम में सुरियावां से जंघई तक 18 किमी तक नॉन इन्टरलॉकिंग का कार्य 28 से शुरू किया जाएगा जो 2 जून तक चलेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static