Varanasi News: पंजाबी पोषाक पहनकर यूपी के बच्चों ने मनाई लोहड़ी, ढोल की थाप पर गिद्दा भांगड़ा कर मचाई धूम

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 03:56 PM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में बीते शुक्रवार को लोहड़ी का पूर्व (Lohri festival) बहुत धूमधाम से मनाया गया है। जहां पर महमूरगंज स्थित माई नर्चर प्री स्कूल में भी लोहड़ी और मकर संक्रांति का अवसर उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने एकदम पंजाबी स्टाइल में लोहड़ी मनाई। छात्रों और शिक्षकों ने पंजाबी पोषाक पहनकर खूब गिद्दा और भंगड़ा किया। इसके साथ ही उन्होंने लोहड़ी पूजा की और सभी एक्टिविटी भी की। वहीं, सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी।

PunjabKesari    
बता दें कि लोहड़ी के अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों पंजाबी पोषाक में आए। स्कूल की एक छात्रा की मां ने सभी बच्चों को लोहड़ी के बारे में बताया और लोहड़ी की अरदास भी करवाई। सभी बच्चों ने पतंगें भी उड़ाई तथा काईट मेकिंग एक्टिविटी भी की। इस मौके पर स्कूल की चेयरमैन माया कपूर और मिस्टर गोपाल लाल कपूर भी उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ेंः MMMUT में फर्जी दस्तावेज से प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए हाईकोर्ट का आदेश, 31 जनवरी तक पेश करें सही दस्तावेज

दोनों ने  सभी बच्चों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाईयां दी। बच्चों को प्रसाद के रूप में पॉपकॉर्न रेवड़ी गुड़ की चिक्की आदि दी गई तथा सभी टीचर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, लाजपत नगर स्थित ग्रोवर विला में बेटे और बहू की पहली लोहड़ी पर रिश्तेदारों ने जमकर भंगड़ा किया। लोहड़ी जलाकर उसकी परिक्रमा की गई। देर रात तक लोग लोहड़ी के पूर्व का आनंद मानते रहे।

PunjabKesari

लोहड़ी पर लोगों ने जमकर किया गिद्दा और भांगड़ा
जिले के इंडस्ट्रियल एस्टेट में स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भाटिया ने पार्टी का आयोजन किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। सदस्यों ने आग जलाकर तिल, मूंगफली, चूड़ा डालकर उसकी परिक्रमा की और खुशहाली की कामना की। हुल्हे दी माइया हुल्हे..., दो पैरी पत्तर चुले... आदि गीतों पर सभी ने जमकर डांस किया। वहीं, सिगरा स्थित अमर नगर कॉलोनी में ढोल पर सभी ने भांगड़ा और गिद्दा किया और लोहड़ी को त्यौहार मना कर सभी में खुशियां बांटी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static