Varanasi News: 'समय सीमा में गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करें विकास कार्य', CM योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 09:39 AM (IST)

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। जहां उन्होंने समीक्षा बैठक कर विकास कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें सख्त निर्देश दिए है। सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर शहर में हो रहे विकास कार्य की जानकारी ली। उन्होंने जाना कि विकास कार्य का काम कितना हुआ है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन विकास और निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करें और सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए और उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ दें।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में शामिल सभी अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि रिंग रोड के किनारे ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाए। इसके लिए बस अड्डे स्थापित किए जाए, वेयरहाउस को स्थानांतरित कराए ताकि शहर का ट्रांसपोर्ट नगर में विस्तार हो सकें। इसके बाद सीएम ने सर्किट हाउस में विभागीय परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समीक्षा सुनी जाएं और उनका जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए। किसी को भी न्याय के लिए भटकना न पड़े। सभी अधिकारी  अपने-अपने कार्यालयों में समय से बैठें और जन सामान्य की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें।

PunjabKesari

इसके अलावा सीएम योगी ने  सेहत संबंधित समस्याओं का जायजा लिया। सीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संचारी रोग से निपटने के लिए सभी तैयारियां समय से करने के लिए निर्देश दिए। शहर में बढ़ रही बीमारियां जैसे आई फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे संक्रामक रोगों के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव सहित अस्पतालों में समुचित व्यवस्था और ओपीडी में डॉक्टरों की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए। सर्विलांस टीम एक्टिवेट रखी जाए। मुख्यमंत्री ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को जनता की समस्याओं को सुगमता से निस्तारण करने को कहा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यालयों में समय से बैठें और जन सामान्य की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें। वहीं, सीएम ने अधिकारियों को शहरों को साफ और स्वच्छ रखने के निर्देश दिए और अपने काम में लापरवाही करने वाले पर कार्रवाई की भी बात कही।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static