वाराणसीः टूर पर आने वाले पर्यटक कर सकते है इस एप का इस्तेमाल, दर्शन व भ्रमण टिकट, होटल बुकिंग और गाइड का भी करेगा काम
punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 03:50 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के काशी में देश-विदेश से बहुत से लोग यहां पर घूमने के लिए आते है। लेकिन यहां पर आने के बाद लोगों को यहां घूमने में काफी परेशानी होती है। क्यों कि उन्हें एक अच्छा गाइड नहीं मिल पाता। मगर अब सरकार यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक एकीकृत एप लांच करने वाली है। जिसके इस्तेमाल से पर्यटकों को सैर सपाटा करने में काफी सहूलियत मिलेगी और इस एप के जरिए पर्यटक असानी से कही भी घूम सकते है।
बता दें कि स्मार्ट सिटी अगले साल जनवरी में एकीकृत एप लांच करने की तैयारी में है। एप बनाने की जिम्मेदारी भुवनेश्वर की एक कंपनी को सौंपी गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन, पूजा-आरती, सारनाथ में म्यूजियम-लाइट एंड साउंड शो, मान महल समेत धरोहरों तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को कहीं भटकना नहीं पडे़गा। जलयान (क्रूज), शहर में भ्रमण के लिए ई-बस और निजी वाहन पार्किंग, लॉज-होटल में कमरों की बुकिंग नये एकीकृत एप के माध्यम से की जा सकेगी। एप के निर्माण के लिए भुवनेश्वर की कंपनी के साथ काम चल रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल जनवरी में एप को लांच किया जाएगा।
एप की लांचिग के लिए जल्द होगी बैठक
एप में बेहतर सुविधा के लिए पर्यटन विभाग, रेलवे, एयरपोर्ट, जिला प्रशासन के कई विभागों और कंसल्टेंट कंपनी के प्रतिनिधियों की जल्द बैठक होगी। ये बैठक अगले सप्ताह आयोजित करने की तैयारी है। इसमें एप में होने वाली तमाम तरह की सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा होगी।
एप में दी जाएगी ये सुविधाएं
एप में शहर के धार्मिक स्थलों तक पहुंचने से लेकर होटल, लॉज की बुकिंग के लिए बारकोड युक्त वन टाइम यूज पास जारी करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए एक निर्धारित शुल्क होगा। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, सारनाथ म्यूजियम-लाइट एंड साउंड शो, मान महल समेत पर्यटन स्थलों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। वाहनों की पार्किंग के लिए सर्किट हाउस, टाउन हाल, बेनियाबाग और गोदौलिया की आधुनिक पार्किंग को एप से जोड़ा जाएगा। शहर में भ्रमण के लिए ई-बसों को भी एप में जोड़ा जाएगा। कैंट स्टेशन और एयरपोर्ट के लॉज को भी इससे जोड़ा जाएगा। जहां पर्यटक अपनी सुविधानुसार ठहर सकेंगे। पर्यटकों के गाइड के लिए एप में कॉल सेंटर की भी सुविधा होगी। यहां पर फोन कर पर्यटक सही जानकारी ले सकते है।