प्रयागराज में उपराष्ट्रपति ने किया गंगा पूजन, कहा- कुंभ को भव्य बनाने के लिए सभी बधाई के पात्र

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 01:58 PM (IST)

प्रयागराजः भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पूरे रीति-रिवाज के साथ गंगा पूजन और दूध अभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने गंगा आरती की। इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल राम नाईक, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत कई अधिकारीगण मौजूद रहे।

PunjabKesariइससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने उनका स्वागत किया। यहीं से मुख्यमंत्री योगी लखनऊ के लिए रवाना हो गए। तकरीबन 1 घंटे की देरी से आए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पहले रीति-रिवाज के साथ गंगा पूजन किया।

PunjabKesariजब नायडू संगम तट पर पूजा अर्चना कर रहे थे तब भारी संख्या में संगम स्नान कर रहे श्रद्धालु 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाने लगे। काफी देर तक श्रद्धालुओं ने नारे लगाए। उसके बाद उपराष्ट्रपति ने अक्षयवट और ऐतिहासिक लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन किए। साथ ही उपराष्ट्रपति कुंभ क्षेत्र के सेक्टर-4 में एक युवा कुंभ सम्मेलन में भी शामिल हुए।

PunjabKesariइस दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रदेश सरकार, प्रयागराज प्रशासन और श्रद्धालुओं ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाया है, ऐसे में सभी लोग बधाई के पात्र हैं। बता दें कि, उपराष्ट्रपति तकरीबन 6 घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे और 5:15 के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static