VIDEO: हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी को नहीं मिली राहत, MP-MLA कोर्ट में जमानत अर्जी खारिज
punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 10:10 PM (IST)
मऊ: जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है...दरअसल, आपको बता दें कि जेल में बंद अब्बास अंसारी ने अपनी जमानत को लेकर कोर्ट में एक अर्जी लगाई थी...जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया है...
आपको बता दें कि मऊ के सदर विधानसभा से अब्बास अंसारी विधायक हैं...अब्बास अंसारी ने पर हेट स्पीट का मुकदमा 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था...दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान अब्बास अंसारी अपने भाई उमर अंसारी के साथ शहर के एक जनसभा में शामिल हुए थे...इसी दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अब्बास अंसारी ने अधिकारियों से हिसाब-किताब करने की बात करते हुए धमकाया था...अधिकारियों को धमकाते हुए अब्बास अंसारी ने क्या कहा था आप खुद सुनिए... इसी हेट स्पीच मामले को लेकर विधानसभा चुनाव के दौरान ही नगर कोतवाली में अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था...जिसकी जमानत को लेकर अब्बास ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी...जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने खारिज कर दिया है…
बता दें कि अब्बास अंसारी के खिलाफ हेट स्पीट से जुड़ा मुकदमा एसआई गंगाराम बिंद की तहरीर पर दर्ज हुआ था...इसमें सदर विधायक अब्बास अंसारी समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था...जिसमें आरोप लगा था कि 3 मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव के दौरान सदर सीट से सपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे अब्बास अंसारी ने पहाड़पुर मैदान में जनसभा के दौरान अधिकारियों को धमकाते हुए चुनाव के बाद सबक सिखाने की बात कही थी...जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कई धाराओं में अब्बास अंसारी और उसके भाई समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।