VIDEO: जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करीबियों पर कार्रवाई, सुकेश केसरवानी का मकान कुर्क

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 07:50 PM (IST)

भदोही के ज्ञानपुर रहे पूर्व विधायक विजय मिश्रा के साम्राज्य पर योगी सरकार का लगातार एक्शन जारी है...एक के बाद एक विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है...इसी कड़ी में विजय मिश्रा और उनके बेटे-बहु के नाम पर दर्ज सभी अवैध संपत्तियों को कुर्रक करने के बाद अब जिला प्रशासन विजय मिश्रा के करीबियों पर कार्रवाई कर रही है...

दरअसल, कार्रवाई की ये तस्वीर भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र नारेपार का है...जहां, जिला प्रशासन के निर्देश पर विजय मिश्रा के सबसे खास सुकेश केसरवानी का एक दो मंजिला मकान प्रशासन की टीम ने कुर्क किया है...भदोही के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर ये कुर्की की कार्रवाई की गई है...बताया जा रहा है  कि करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत बना ये दो मंजिला मकान आधुनिक सुविधाओं से लैस है...जिसे अपराध से अर्जित संपत्ति से बनाया गया था...जिसे अब पुलिस ने कुर्क किया है...

पुलिस के मुताबिक सुरेश केसरवानी साल 2006 से अपराध जगत में सक्रिय है और बाहुबली विजय मिश्रा का दाहिना हाथ बताया जाता है...विजय मिश्रा के अवैध कारोबार और राजनीतिक कार्यों में सुकेश केसवानी सहयोग करता था...इसलिए जिला प्रशासन ने सुकेश केसवानी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static