VIDEO: Agra को मिल गई पहली मेट्रो ट्रेन,DM ने किया पूजन, 80-90 किमी होगी रफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 10:33 PM (IST)

आगरा मेट्रो का सपना जल्द पूरा होने वाला है...मेट्रो का निर्माण तो तेज गति से चल ही रहा है… इसी बीच सोमवार को आगरा में पहली मेट्रो ट्रेन आ गई है…दरअसल मेट्रो डिपो में ट्रेन के इंजन और कोच का विधि विधान से पूजन किया गया…वहीं मेट्रो अधिकारी ने बताया कि प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन अगले साल फरवरी तक शुरू हो जाएगा...इसके लिए छह ट्रेनें आएंगी... हर पांच मिनट में मेट्रो चलाने की योजना है...हर स्टेशन पर पांच मिनट बाद मेट्रो उपलब्ध होगी...आगरा की मेट्रो ट्रेनों में एक बार में 974 यात्री सफर कर सकेंगे…साथ ही ट्रेनों की रफ्तार 80-90 किमी प्रति घंटा तक होगी...आगरा मेट्रो ट्रेनें आधुनिक फायर और क्रैश सेफ्टी युक्त डिजाइन की गई हैं...प्रत्येक मेट्रो ट्रेन में 24 सीसीटीवी कैमरे होंगे... इससे घटना का बचाव करने में सहायता मिलेगी...इनकी फुटेज ट्रेन आपरेटर और डिपो में बने सिक्योरिटी रूम में पहुंचेगी...प्रत्येक ट्रेन में 56 यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और 36 एलसीडी पैनल्स भी होंगे...मेट्रो ट्रेनों में टॉक बैक बटन की सुविधा भी दी गई है...जिससे इमरजेंसी कंडीशन में यात्री ट्रेन ऑपरेटर से बात कर सकें...

दरअसल ऑटोमेटिक ट्रेन ऑपरेशन के तहत ये ट्रेनें संचारित आधारित ट्रेन नियंत्रण प्रणाली से चलेंगी…वायु प्रदूषण कम करने को ट्रेनों में मार्डन प्रापल्सन सिस्टम होगा...सभी ट्रेनों को रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है...ताकि ब्रेक लगाए जाने से उत्सर्जित 45 फीसद ऊर्जा को फिर से इस्तेमाल किया जा सके...ट्रेनों में कार्बन-डाई-आक्साइड सेंसर आधारित एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी दिया गया है...जो ट्रेन में मौजूद यात्रियों की संख्या के हिसाब से चलेगा और ऊर्जा की बचत करेगा... मेट्रो का बुनियादी ढांचा बेहतर और सुंदर दिखाई दे इसके लिए मेट्रो ट्रेन तीसरी रेल से ऊर्जा प्राप्त करेंगी... ताकि इसमें खंभों और तारों के सेटअप की आवश्यकता न पड़े...

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static