Video: बच्चे के हत्यारोपी को आजीवन कारावास, जुर्माना, डेढ़ साल बाद मिला पीड़ित परिवार को इंसाफ
punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 06:44 PM (IST)
RampurNews:आज से डेढ़ साल पहले मासूम बच्चे की हत्या में रामपुर कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया...कोर्ट ने हत्यारोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और लगभग 1 लाख का जुर्माना भी डाला हैं...आपको बता दें कि थाना शहजाद नगर में आज से लगभग डेढ़ साल पहले एक मासूम बच्चे का फिरोती के लिए अपहरण किया था...राज़ खुलने की वजह से मासूम बच्चे की हत्या कर एक गड्ढे में दबा दिया था...इस मामले में अभियोजन पक्ष ने मजबूत पैरवी की...इसका परिणाम यह देखने को मिला कि आज मासूम बच्चे के परिवार वालों को कोर्ट से इंसाफ मिला और कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया हैं...जिला सत्र न्यायाधीश महोदय ने इसमें फिरौती के लिए अपहरण धारा 364 A में आजीवन कारावास और साक्ष्य छुपाने जैसा कि 201 आईपीसी के अपराध पांच हजार रुपए का डंडा देश किया है और अपने निर्णय में न्यायालय ने यह भी कहा है कि इसमें से एक लाख रुपए पीड़ित को दिया जाए...