Video:आखिर कब तक लव-जिहाद की शिकार होती रहेगी बेटियां ? शाकिब ने पिंकी को प्यार जाल में फंसाया

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 07:02 PM (IST)

गाजियाबाद: ये हंगामा कोई आम नहीं है... ये हंगामा एक पिता, एक मां.... और एक भाई का है... जो इस वक्त कानून की दहलीज पर बैठकर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं... ये हंगामा एक बेटी के इस दुनिया से हमेशा के लिए रूकशत होने जाने के बाद हो रहा है... ये मां के रोने की आवाज आपके भी दिल को बैठा देगी... आपको भी पता चल जाएगा की एक परिवार से बेटी के जाने या फिर खोने का दर्द क्या होता है.... 


अब आपको पूरी कहानी बताते हैं... ये मामला है गाजियाबाद का... जहां एकबार फिर एक बेटी लव- जिहाद का शिकार हो गई है... दरअसल गाजियाबाद में रहने वाली एक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी... लड़की ने अपनी जीवन लीला अपने घर में खत्म कर ली थी... जिसके बाद परिजनों ने लिव-इन पार्टनर पर लव-जिहाद का आरोप लगाते हुए लड़की को मारने का आरोप लगाया था... जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में हंगामा कर दिया.... परिजनों का कहना था कि ये मर्डर है... आत्महत्या नहीं...

बता दें कि घटना बीती रात की है, जब लड़की अपने वैशाली वाले घर में अपनी जीवन लीला खत्म कर ली.... लेकिन जैसे ही परिजनों को घटना की सूचना मिली परिजनों ने लड़की के प्रेमी और परिवारजनों पर हत्या का आरोप लगाया... दरअसल, पिंकी गुप्ता नाम की लड़की एक जिम में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी, वहीं जिम में शाकिब नाम के लड़के का आना-जाना शुरू हुआ... परिजनों का आरोप है कि शाकिब ने पिंकी को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और फिर दोनों लिव-इन में रहने लगे....  साथ रहने के दौरान शाकिब युवती का उत्पीड़न करने लगा था और उस पर तरह-तरह के दबाव बनाता था... पूरे मामले पर एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार  ने कहा कि कौशांबी थाना पुलिस को सूचना मिलती है कि एक लड़की का शव घर से मिला है... पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है... वहीं परिजनों जिसके ऊपर आरोप लगाया है... उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है... पुलिस पूरे मामले की जांच सभी एंगल से कर रही है...

बता दें कि देश में लगातार इन दिनों लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं... पुलिस भले इन मामलों में कठोर कार्रवाई करे बावजूद इसके ऐसे मामलों में बढ़ोतरी ही देखी जा रही है... अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब तक ऐसे मामलों पर रोक लगेगी.. क्योंकि ऐसे केसों से कई बेटियों की जिंदगी खत्म हो रही है....
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static