Video: नेता की गोली मारकर हत्या, बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ लड़ा था चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 07:44 PM (IST)

 उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद यादव (Pramod Yadav) को बदमाशों ने गोली मार दी. इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई है. प्रमोद यादव ने 2012 के विधानसभा चुनाव में जौनपुर की मल्हनी सीट से बाहुबली धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में सपा के पारस नाथ यादव (Paras Nath Yadav) ने जीत हासिल की था, वहीं जागृति सिंह दूसरे नंबर पर रही थीं

यूपी में क्राइम रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है... लगातार क्राइम का आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है... भले योगी सरकार लाख ये दावे करें की यूपी देश में सबसे ज्यादा महफूज जगह है... लेकिन दर हकिकत कुछ और ही है... अब तो यूपी में बीजेपी के नेता भी अपने आपको सेफ नहीं महसूस कर रहे हैं फिर आम जनता का हाल क्या होगा आप उसी से अंदाजा लगा लें...  हम ये बातें इसलिए कर रहे हैं... क्योंकि ऐसा जौनपुर में हुआ है.... हम उससे पहले कुछ भी आपको बताए... उससे पहले ये देख लीजिए... जहां अस्पताल के स्टेचर एक शव रखा हुआ है... जिसके सीने से लिपटकर उनके चाहने वाले और परिजन फूट- फूटकर रो रहे हैं...

दरअसल जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद यादव को बदमाशों ने गोली मार दी... जहां इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई... प्रमोद यादव की हत्या में अभी तक किसी के खिलाफ आरोप तय नहीं हुए हैं... पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है... इसके लिए बाकायदा सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है... खबरों के मुताबिक ये घटना जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ की है.... जहां बदमाशों ने बीजेपी नेता प्रमोद यादव को गोली मारी है.... उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.... वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है... जैसे ही घटना की जानकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं को पता चली आनन- फानन में वो अस्पताल पहुंचे... जहां भारी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता फिलहाल मौजूद है...

बता दें कि प्रमोद यादव ने 2012 के विधानसभा चुनाव में जौनपुर की मल्हनी सीट से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.... इस चुनाव में सपा के पारस नाथ यादव ने जीत हासिल की थी... वहीं जागृति सिंह दूसरे नंबर पर रही थीं... हालांकि साल 2017 में धनंजय और जागृति का तलाक हो गया था.... उसके बाद धनंजय ने तीसरी शादी श्रीकला रेड्डी से कर ली थी, जोकि अभी जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.... इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है....

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static