VIDEO: मनोज तिवारी बोले- संविधान के तहत रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी', किसी का बाप भी रोक नहीं सकता फिल्म

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 06:02 PM (IST)

वाराणसी: देशभर में फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर जारी विवाद के बीच वाराणसी में काशी फिल्म संस्था की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ...जिसमें भोजपुरी सुपर स्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और युवा कलाकारों को सम्मानित किया वहीं, कार्यक्रम के बाद मनोज तिवारी मीडिया से मुखातिब हुए… जहां उन्होंने द केरल स्टोरी को लेकर जारी विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी...उन्होंने कहा कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है...अगर ऐसी कोई फिल्म बनती है तो लोगों को जरूर देखना चाहिए...गलत हरकतों को छुपाकर रखना मौजूदा सरकार में संभव नहीं है..


वहीं, नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मनोज तिवारी ने जनता से वोट की अपील की...उन्होंने कहा कि जनता को विकास के मुद्दों पर वोट करना चाहिए...जनता को ऐसी सरकार चुननी चुने जो विकास करें...और उनकी समस्याओं का समाधान करें...भाजपा सांसद मनोज तिवारी काशी फिल्म संस्था के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे...जहां उन्होंने काफी देर तक युवा कलाकारों के साथ कुछ वक्त भी गुजारे और अपनी पुरानी यादों को ताजा किया..साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर विपक्ष दलों पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static