CMO साहब का नर्सों से ठुमके लगवाने का वीडियो वायरल, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 04:28 PM (IST)

मैनपुरी: एक तरफ जहां यूपी में मैनपुरी के सीएमओ प्रेम पाल सिंह आए दिन सीएचसी-पीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दावा करते रहते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी ही मौजूदगी में नर्सों का फिल्मी गानों पर ठुमके लगाने और सीएमओ साहब का खुश होकर तालियां पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
साउंड पर नाचने के लिए नर्सों को दी गई थी स्पेशल ट्रेनिंग
बता दें कि 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स डे मनाया जाता है। इसी कड़ी में मैनपुरी में कई सीएचसी पीएचसी में नर्स डे मनाया जा रहा था, जहां एक सीएचसी पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ साहब (प्रेम पाल सिंह) को बुलाया गया था। जिनकी आवाभगत के लिए उनके ही अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा बेहतर साउंड की व्यवस्था की गई थी और उस साउंड पर नाचने के लिए नर्सों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गयी थी।
PunjabKesari
आशिक मिज़ाज सीएमओ साहब ने भी ठुमको का जमकर मजा लिया और खूब तालियां पीटी
सूत्रों का कहना है कि सीएमओ साहब 31 तारीख को रिटायर्ड हो रहे हैं, जिसके चलते आये दिन गाहे बगाहे उनके विभाग के कार खास उन्हें खुश करने के लिए नाच गाने की व्यवस्था करते रहते हैं। जैसा कि 12 मई को उनके लिए नर्सों से ठुमके लगवाए गए, चरित्र से आशिक मिज़ाज सीएमओ साहब ने भी ठुमको का जमकर मजा लिया और खूब तालियां पीटी। फिल्मी गानों पर नर्सों के ठुमकों और सीएमओ साहब की तालियों का वहाँ मौजूद किसी अन्य भेदी कर्मचारी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल सीएमओ प्रेम पाल सिंह और उनके अन्य अधिकारियों का नर्सों के डांस पर मजे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static