UP में लाखों रुपए की घूस मांगते IPS का VIDEO वायरल! अखिलेश बोले- मामला रफा-दफा करा देगी BJP
punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 12:28 PM (IST)

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक आईपीएस अधिकारी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर वह 20 लाख रुपए मांगते नजर आ रहा है। इस वीडियो की सत्यता की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विपक्ष को हमलावर का एक और मौका मिल गया है। इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। साथ ही आईपीएस अधिकारी का वीडियो भी शेयर किया है।
उप्र में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोज़र की दिशा उनकी तरफ़ बदलेगी या फिर फ़रार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफ़ा-दफ़ा करवा देगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 12, 2023
उप्र की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी ज़ीरो टालरेंस की सच्चाई। pic.twitter.com/JsMAhzRFPU
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि उप्र में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोज़र की दिशा उनकी तरफ़ बदलेगी या फिर फ़रार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफ़ा-दफ़ा करवा देगी। उप्र की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी ज़ीरो टालरेंस की सच्चाई।
बता दें कि वीडियो आने के बाद संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। वायरल वीडियो में आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह वीडियो कॉल पर किसी से 20 लाख रुपए की व्यवस्था करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। उक्त वीडियो उस समय का बताया जा रहा है जब सिंह मेरठ जिले में तैनात थे।
माना जा रहा है कि संचालक ने इस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया था। मामले की उच्चस्तरीय जांच भी हुई थी। इसके बात अफसर को वहां से हटाकर इंटेलिजेंस मुख्यालय में तैनात किया गया था। कुछ समय बाद अफसर को फतेहपुर और फिर मेरठ में तैनाती दे दी गई। इस मामले में उच्चाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि, मेरठ पुलिस ने ट्विटर पर अपने जवाब में कहा है, “यह वीडियो दो साल से अधिक पुराना है और इसका मेरठ से कोई संबंध नहीं है। मामले की जांच पूरी कर ली गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

आज से Bokaro और Hazaribagh के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे BJP प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई

UP News: ग्राम प्रधान के अच्छे काम को योगी सरकार देगी सम्मान, 9 थीम पर पाने होंगे 100 अंक

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे

Prayagraj News: दिल दहला देने वाली वारदात, युवक ने प्रेमिका की हत्या कर शव को घर के सेप्टिक टैंक में फेंका