Kaushambi News: मंदिर के बंद गेट को जूते मारकर खोला, फिर इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट... श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 01:24 AM (IST)

Kaushambi News, (कुलदीप द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के कौशांबी मे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पक्का तालाब स्थित मंदिर के बंद गेट को जूते मारकर खोलता हुआ नजर आ रहा है। यही नहीं, इस घटना को उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट कर वायरल भी कर दिया। वीडियो सामने आते ही श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश फैल गया है।
लोगों का कहना है कि यह कृत्य न केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान है, बल्कि मंदिर की मर्यादा के खिलाफ भी है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
बता दें कि युवक सैता गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत न कर सके।