फरियादी को मुर्गा बनाने के बाद थप्पड़बाज SDM का वीडियो वायरल, अब देते फिर रहे सफाई…VIDEO
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 09:16 PM (IST)
Budaun News: यूपी में बेलगाम अफसरशाही का एक और मामला सामने आया है...बरेली में एसडीएम की ओर से एक फरियादी को मुर्गा बनाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि बदायूं में थप्पड़बाज एसडीएम का वीडियो वायरल हो गया...जिसमें बदायूं के एसडीएम साहब एक व्यापारी पर जमकर थप्पड़ मारते देखे गए...जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया...
थप्पड़ मारने का वीडियो को हम आपको नहीं दिखा सकते...लेकिन, हम आपको बता दें कि... ये पूरा मामला है बिल्सी तहसील का...जहां तैनात एसडीएम जीत सिंह राय व्यापारी मोहित वार्ष्णेय की दुकान पर पहुंचे और बजर फुट की गाड़ी के बारे में जानकारी की...व्यापारी ने जब अवैध खनन की घटना से इनकार किया तो उसको पीटना शुरू कर दिया....घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई....पीड़ित व्यापारी ने एसडीएम के खिलाफ तहरीर दी है...व्यापारी का आरोप है कि एसडीएम साहब आए और गाड़ी के कागज मांगने लगे...इस पर एसडीएम साहब को बताया कि मेरे यहां कोई गाड़ी नहीं आई, चाहे तो दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज देख लें...
वहीं, पूरे मामले में एडीएम प्रशासन विजय कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम जीत सिंह राय को तहसील से हटा दिया गया है और जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया है…साथ ही विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं…उधर एसडीएम जीत सिंह ने भी पूरे मामले में सफाई दी है. उनका कहना है व्यापारी अवैध खनन का काम करता है. शिकायत पर नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा था तो व्यापारी ने उनके साथ बदतमीजी की…फिलहाल, मामले की जांच एडीएम एफआर को सौंपी दी गई है...लेकिन वहीं दूसरी ओर व्यापारी के साथ हुई इस घटना से अन्य व्यापारियों में काफी रोष देखा जा रहा है..