मेरठ: विवाह समारोह में रोटी बनाते समय उस पर थूकने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 02:07 PM (IST)

मेरठ: जिले के अतरौली गांव में एक विवाह समारोह में नान रोटी बनाने वक्त उस पर थूकने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। खरखौदा पुलिस के अनुसार, सोमवार को मेरठ के अतराडा गांव के निवासी नरेश कुमार की बेटी की शादी थी। शादी में उन्होंने नान रोटी बनाने का काम हापुड़ के फिरोज नामक युवक को दिया था।

रोटी बनाने के दौरान उस पर कथित रूप से थूकते हुए फिरोज का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर आया। नरेश के किसी परिचित ने यह वीडियो उनके मोबाइल पर भी भेज दिया। नरेश ने वीडियो क्लिप पुलिस को सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। खरखौदा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मामला मेरठ के अजराड़ा गांव का है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static