चौकी इंचार्ज पर चढ़ा Tik Tok का खुमार, लड़की संग पुलिस स्टेशन में बनाया वीडियो

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 10:10 PM (IST)

जौनपुरः कहते हैं कि अनुशासन और पुलिस का गहरा नाता है। लेकिन लगता है कि अब पुलिस भी नियम को ज्यादा महत्व नहीं दे रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एके-47 लेकर दरोगा का टिक टॉक वीडियो बनाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब जौनपुर जिले में भी एक दरोगा का टिक टॉक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दरोगा अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक लड़की उनके बगल में खड़े होकर डांस करते हुए गाना गा रही है।

बता दें कि मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र के बजरंगनगर चौकी का है। जहां चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद पर टिक टॉक वीडियो बनाने का इतना खुमारी चढ़ा कि वह भूल गए कि यह पुलिस चौकी है। सच्चिदानंद अपनी कुर्सी पर चश्मा लगाकर बैठे हुए हैं। इसी दौरान एक लड़की उनके बगल में आती है और हरियाणवी गीत रपट लिख लो न दरोगा जी... पर नाचते हुए वीडियो बनाती है। वीडियो में वह मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो के बारे में चौकी इंचार्ज से संपर्क किया गया तो उनकी दलील थी कि लड़की के काफी अनुनय-विनय पर यह भूल हो गई। अब उन्हें इसका खेद है। वहीं एएसपी संजय कुमार का कहना था कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static