महिला को बांधकर पीटने का वीडियो वायरल, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 05:30 PM (IST)

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक महिला को कुछ लोगों द्वारा बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शोहरतगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कारायी है । पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर शोहरतगढ़ थाने में भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है और क्षेत्राधिकारी स्तर का अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

वायरल हो रहा यह वीडियो शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मधवापुर के पुरैना का बताया जा रहा है जिसमें ग्रामीण उस महिला को रस्सियों से बांधकर उसे गाली दे रहे हैं और पीट रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला शादीशुदा है, और वह अपने प्रेमी के साथ पकड़ी गई। महिला का पति कामकाज के सिलसिले में राजस्थान में रहता है और महिला अपने प्रेमी से मिलने उसके घर गई थी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद ने कहा कि हम महिला और उन लोगों का पता लगा रहे हैं, जिन्होंने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static