Video: पुलिस ने 13 दिन में चार करोड़ का चालान वसूला, दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरीफेरल पर चला रही अभियान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 07:31 PM (IST)

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल पर प्रतिबंधित वाहनों के खिलाफ एक विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। ये विशेष अभियान एक्सप्रेसवे पर लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों में कमी लाने के मकसद से चलाया गया है। पुलिस ने इस अभियान के तहत महज 13 दिन में करीब 4 करोड़ रुपये के चालान किए हैं।  बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर शुरू से ही दोपहिया, तीन पहिया ट्रैक्टर ट्रॉली और भैंसा बुग्गी का संचालन पूरी तरह से बंद है, लेकिन उसके बावजूद भी इन दोनों एक्सप्रेसवे पर ये वाहन फर्राटा भरते हुए नजर आते हैं। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने इन पर अंकुश लगाने के लिए दोनों एक्सप्रेसवे पर लिंक होने वाले पॉइंट पर चेकिंग अभियान शुरू किया है।

वहीं इतना ही नहीं प्रतिबंधित वाहन पर 20 हजार का चालान निर्धारित किया है ये अभियान पुलिस की तरफ से 3 जनवरी से लगातार जारी है, और अभी तक इस अभियान के तहत गाजियाबाद पुलिस करीब 4 करोड़ रुपये का चालान कर चुकी है... आश्चर्य की बात ये है कि उसके बावजूद भी हर दिन इन एक्सप्रेसवे पर करीब 300 वाहन अभी भी फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं।  डीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दोपहिया, तीन पहिया, ट्रैक्टर ट्रॉली और भैंसा बुग्गी पूरी तरह से प्रतिबंधित है... उसके बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग चलते हैं... गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कुल 8 एग्जिट पॉइंट पर 3 जनवरी से विशेष अभियान शुरू किया गया है... उन्होंने कहा कि जो प्रतिबंधित वाहन मेरठ और दिल्ली से मेन लाइन में चलते हैं। ऐसे वाहनों को गाजियाबाद के निकास पॉइंट पर एंट्री नहीं करने दी जा रही है।  इसके अलावा जो वाहन इन एग्जिट प्वाइंट से निकलते हैं या मेन लाइन में गाजियाबाद की सीमा से प्रवेश करते हैं, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई लगातार की जा रही है।

पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है.... जिसकी वजह से अब चालान काटा जा रहा है... लेकिन देखना होगा कि आने वाले वक्त में क्या लोग दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दोपहिया, तीन पहिया, ट्रैक्टर ट्रॉली और भैंसा बुग्गी लेकर जाते हैं या नहीं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static