VIDEO: Mainpuri जेल में कैदी की मौत, सपा सांसद Dimple Yadav ने BJP पर साधा निशाना

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 07:53 PM (IST)

मैनपुरी जेल की घटना के बाद यूपी पुलिस फिर घिरती नजर आ रही है...अब समाजवादी पार्टी  सांसद डिंपल यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं... दरअसल जिला जेल में एक कैदी की मौत हो गई है...वही परिजनों के साथ आई भीड़ ने जेल में बंद बंदी की संदिग्ध मौत के बाद सड़क जाम कर जोरदार हंगामा काटा...परिजनों का आरोप था कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से बंदी की जान गई है...वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर कड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम खुलवाया...

वहीं मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों पर अत्याचार हो रहा है. आरोपी पुलिसकर्मियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. डिंपल यादव ने कहा कि यूपी में पुलिस हिरासत में हत्या का सिलसिला नहीं थम रहा है! मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा भूरा गिहार की हुई हत्या. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों पर अत्याचार नहीं थम रहा है, यह निंदनीय है. आरोपी पुलिसकर्मियों को सख्त सजा मिले...

दरअसल दो दिन पूर्व पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था...उस पर वारंट था...लेकिन जेल में कैदी की मौत होने के बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लग रहे...तो वही सपा सांसद डिंपल यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static