VIDEO: शिवपाल यादव की मौजूदगी में आपस में भिड़े सपा कार्यकर्ता, पूर्व MLC लीलावती कुशवाहा हुईं घायल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 10:08 PM (IST)
अयोध्या: सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने मारपीट और बवाल कर दिया इसकी शुरुआत समाजवादी पार्टी की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटी के साथ धक्का-मुक्की से हुई… इस दौरान लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटी को चोट आई है…लीलावती कुशवाहा को अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है...उन्होंने इस पूरे घटना क्रम को बड़ी साजिश बताया और कहा कि जिस तरह पहले उनके बेटे की हत्या हो चुकी है उसी तरह उनकी भी किसी दिन हत्या कर दी जाएगी...
दरअसल, शिवपाल यादव करीब साढ़े 11 बजे अयोध्या पहुंचे थे...सपा कार्यकर्ताओं के स्वागत के बीच वो कटेहरी विधानसभा के पूर्व विधायक रहे जय शंकर पांडे के घर पहुंचे..बता दें कि जय शंकर पांडे की पत्नी का हाल में ही देहांत हुआ है...उनके घर वालों से मिलने के बाद शिवपाल यादव एक दूसरे सपा कार्यकर्ता के घर जाने के लिए निकल पड़े...शिवपाल यादव अभी जय शंकर पांडे के घर के सामने गाड़ी में बैठे ही थे कि...उसी दौरान सपा कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की और बवाल शुरू हो गया....इसी बीच सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटी के साथ भी धक्का-मुक्की हुई...जिसमें पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटी घायल हो गई...
शिवपाल यादव की मौजूदगी में किसी बात को लेकर दो सपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था..इसी विवाद के दौरान पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा घायल हो गई...हालांकि वो अब इस पूरे मामले को बड़ी साजिश बता रही हैं...उनका कहना है कि सिक्योरिटी हटाए जाने से अब उन्हें अपनी जान का खतरा सता रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Road Accident: बलिया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत 5 लोग घायल

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल