VIDEO: Chemical Factory में अचानक हुआ जोरदार धमाका, 5 लोगों में की मौके पर दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 11:47 PM (IST)

बुलंदशहर: ये मंजर और ये तस्वीर, धमाके से हुई तबाही को बताने के लिए काफी है...धमाका ऐसा की पूरे बुलंदशहर को हिला कर रख दिया...ये धमाका गांव के बीचों बीच एक खेत में बने मकान में हुआ...धमाका इतना बड़ा था कि पूरा मकान पल भर में जमीदोज हो गया...जिसमें काम कर रहे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई...जिनके शरीर के चिथड़े उड़ गए...शव के कई टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे पड़े हुए थे...

जानकारी के मुताबिक, यह फैक्ट्री केमिकल सप्लाई के ऑथराइज्ड डीलर की थी....ब्लास्ट के बाद से फैक्ट्री मालिक राजकुमार फरार है….पुलिस ने फैक्ट्री मालिक राजकुमार के भाई प्रमोद को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी है….घटना स्थल पर मिले रैपर पर GST नंबर लिखा था, जिससे फैक्ट्री के मालिक की पहचान हुई है. राजकुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है…डीएम ने ब्लास्ट की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है….जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में धमाका इतना जोरदार था कि खेतों में बना मकान पल भर में जमीदोज हो गया. वहीं, कई मकानों में लगी खिड़कियों के कांच भी टूट गए….डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि कई टीमों को लगाकर तत्काल घटनास्थल से रेस्क्यू कराया गया है…वहीं, एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि इस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है….जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी…

शुरुआती जांच से यह लग रहा है कि मकान में कोई केमिकल बन रहा था, जिसकी वजह से ब्लास्ट हुआ…स्थानीय लोगों का कहना है कि केमिकल की बहुत बदबू आ रही थी….फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है. विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है… जहां एक ओर धमाके में हुई मौत से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है वहीं दूसरी ओर धमाके के पीछे की कहानी जानने के लिए पुलिस लगातार कोशिश में लगी हुई है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static