Video: सिक्किम हादस में उन्नाव का जवान भी हुआ शहीद, परिवार में पसरा मातम

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 07:43 PM (IST)

उन्नाव: शुक्रवार को सिक्किम हादसे (Sikkim Road​​ Accident) में यूपी के 4 जवान समेत सेना के 16 जवान हुए शहीद हो गए। उन्नाव के श्याम सिंह (shyam Singh) भी हुए शहीद, परिवार समेत पूरे पैतृक गांव में मातम का माहौल। घटना की जानकारी बेस कैम्प से फोन कर परिजनों को दी गई सूचना।

 जिसके बाद शहीद जवान श्याम सिंह के पैतृक गांव ककरारी गुलरिहा में मातम पसरा गया। आज शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में पहुंचेगा। उसके पहले ही शहीद के घर नेताओं और अधिकारियों को ताता लगा हुआ है।  बताया जा रहा है कि शहीद जवान 8 दिसंबर को छुट्टी खत्म होने के बाद दोबारा पहुंचे थे सिक्किम में पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static