माफिया अतीक की बेनामी संपत्ति का सौदा करने लखनऊ गया था विजय मिश्रा, पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 12:51 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के वकील विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जारी है। इस पूछताछ के बाद कई राज खुलकर सामने आए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ में पता चला कि विजय मिश्रा अतीक की बेनामी संपत्ति की डील करने के लिए लखनऊ गया था। वहीं, पुलिस ने आशंका जताई है कि वकील को जिस जगह से गिरफ्तार किया गया, वहां अतीक के परिवार की कोई एक महिला शामिल थी।

PunjabKesari

बता दें कि अतीक अहमद और उसके परिवार के अन्य सदस्यों का केस लड़ने वाले अधिवक्ता विजय मिश्र को शनिवार रात 10 बजे प्रयागराज और लखनऊ पुलिस ने राजधानी में उठा लिया । अधिवक्ता को लखनऊ के विभूति खंड में होटल हयात रीजेंसी के पास से दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने के दौरान उठाया गया तीन गाड़ियों से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता से बात की और उन्हें गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गई ।  धूमनगंज थाने में आईपीसी की धाराओं 147, 148, 149, 302, 307, 506, 34, 120बी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा सात, सीएलए अधिनियम की धारा सात और एससी एसटी अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत है। रविवार को उसे रिमांड मजिस्ट्रेट की अदालत में उसे पेश किया गया। रिमांड मजिस्ट्रेट ने विजय मिश्रा को नैनी जेल भेजने का आदेश दिया।

PunjabKesari

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस से पूछताछ में यह सामने आया है कि विजय मिश्रा अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति की डील करने की कोशिश में लगा हुआ था। क्योंकि अतीक के परिवार में केस लड़ने के लिए पैसों की कमी है। लखनऊ जेल में बंद अतीक के बेटे उमर से मुलाकात के बाद वह अपने जूनियर वकील के साथ लखनऊ के एक होटल में गया, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई। होटल में जहां विजय पहुंचा था, वहां अतीक के परिवार की एक महिला भी मौजूद थी। माना जा रहा है कि विजय मिश्रा से पूछताछ के आधार पर उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कुछ और लोगों को कानूनी शिकंजे में ले सकती है। फिलहाल इस मामले में मिली जानकारी के बाद पुलिस ने जांच का दायरा और भी बढ़ा दिया है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static