BJP नेता को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, लाठी-डंडों के साथ हमलावर हुए लोग, वजह उड़ा देगी होश ; VIDEO VIRAL
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 12:48 PM (IST)

फर्रुखाबाद (दिलीप कटियार) : यूपी के फर्रुखाबाद में जमीनी विवाद के चलते भाजपा नेता के साथ जमकर मारपीट हुई। भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत दो पक्षों के बीच राजस्व टीम के साथ पैमाइश कराने गए थे। दो गांव की सीमा विवाद की पैमाइश हो रही थी। एक पक्ष ने भाजपा नेता के साथ गाली गलौज की। फिर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने भाजपा नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। तभी गेहूं की फसल काट रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर भाजपा नेता को बचाया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि पूरा मामला थाना राजेपुर क्षेत्र का है।