Chandrika Devi Temple में मारपीट, प्रसाद को लेकर चले जूते-चप्पल, दुकानदारों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा…Video Viral
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 01:01 PM (IST)

Lucknow Chandrika Devi Temple: राजधानी लखनऊ शहर से लगभग 20 किमी दूर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर मंदिर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फुल माला बेचने वाले दुकानदारों की गुंडई दिखाई दे रही है। आरोप है कि परिवार उनके दुकान से पूजा का सामान लेने के लिए मना कर दिया था। इसी बात लेकर दुकानदार मारपीट करने लगे।
#लखनऊ
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) April 8, 2025
चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदार से प्रसाद ना लेने पर श्रद्धालुओं की पिटाई
दुकानदार से प्रसाद ना लेना पड़ा श्रद्धालुओं के लिए महंगा
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी श्रद्धालुओं से मारपीट
मामला बीकेटी थाना क्षेत्र के चंद्रिका देवी मंदिर का है#upnews #lucknow #mandir #maarpit pic.twitter.com/XrxKP8BspE
आपको बता दें कि यह घटना कल यानि सोमवार की है। जब अलीगंज निवासी पीयूष शर्मा अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। मंदिर परिसर में मौजूद दुकानदारों ने उन्हें ज़बरदस्ती प्रसाद और फूल खरीदने के लिए मजबूर किया। जब उन्होंने मना किया, तो बात इतनी बिगड़ गई कि दुकानदारों ने पूरे परिवार पर बेल्ट और घूंसे बरसाने शुरू कर दिए।
महिलाओं को भी नहीं बक्शा
मिली जानकारी के अनुसार, सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि इस लड़ाई में महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई और गंदी भाषा का इस्तेमाल किया गया। यह पूरी घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।