ठेकेदार बोला- ‘हमारी पहुंच ऊपर तक है…’, सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी पर ग्रामीणों ने किया विरोध, रोका कार्य
punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 02:59 PM (IST)

Amroha News, (मो. आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क मानक के अनुसार नहीं बनाई जा रही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। पीडब्ल्यूडी के द्वारा डाली जा रही सड़क में आरसीसी सड़क भी शामिल है जिसे ग्रामीणों ने रोक दिया है।
बता दें कि अमरोहा जनपद के तहसील हसनपुर के गांव ढक्का से भदौरा लिंक मार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनाई जा रही है, जिसमें गांव के बाहरी रास्तों पर आरसीसी भी डाली जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क मानक के अनुसार नहीं डाली जा रही है और अधिकारियों की मिलीभगत से ये सब हो रहा है। ग्रामीणों ने सड़क का कार्य रोक दिया है। उनका कहना है कि जब तक सही मानक के अनुसार सड़क का कार्य नहीं किया जाएगा तब तक सड़क का कार्य नहीं करने दिया जाएगा। सड़क में सीमेंट बजरी की मात्रा कम है और वाइब्रेटर नहीं लगाया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार कहते है कि हमारी सेटिंग ऊपर तक है हमारा कुछ नहीं होने वाला। वहीं अधिकारियों के कानों तक बात पहुंचने के बाद भी अनसुनी की जा रही है। कुछ दिन में ये सड़क जर्जर हालत में हो जाएगी और सिर्फ सरकारी पैसे का बंदरबाट किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की सही तरह से जांच की जाए जिससे मानक के अनुसार काम ना करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।