विनय कटियार बोले- अयोध्या फैसले पर राजनीति कर देश का माहौल खराब कर रहे ओवैसी

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 12:45 PM (IST)

फैजाबादः सु्प्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर करने के ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के फैसले पर यूपी की सियासत तेज हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता विनय कटियार ने ओवैसी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर राजनीति कर ओवैसी देश का माहौल खराब कर रहे हैं।

ओवैसी को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए-कटियार
कटियार ने कहा कि राम जन्म भूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद किसी ने एक भी पटाखा तक नहीं जुटाया। देश में भाई चारे का माहौल है। कटियार ने कहा कि ओवैसी को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ओवैसी देश का माहौल खराब करने का काम करेंगे तो हम उसको ठीक करना भी जानते हैं।

जो मुद्दा सुलझ गया है उसको अब उलझाना नहीं चाहिए-नकवी
वहीं भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश का जो मुद्दा सुलझ गया है उसको अब उलझाना नहीं चाहिए। मुझे लगता है कि इस मामले को छोड़ देना चाहिए।

मुझे लगता है कि अब इस मामले को बंद कर देना चाहिए- राज्यसभा सांसद
राजद से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, 'राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद का फैसला सुप्रीम कोर्ट से आ चुका है, अब इसे बंद कर देना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'पूरी एक पीढ़ी दवाई और पढ़ाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को छोड़कर इसी पर व्यस्त है। मुझे लगता है कि अब इस मामले को बंद कर देना चाहिए।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static