शिया और सुन्नी समुदाय में ताजिया के दौरान भड़की हिंसा, सुरक्षा में लगे पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 07:14 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषिपुर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकालने को लेकर शिया और सुन्नी पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो तरफ से पत्तथरबाजी हो गई। हालात को काबू करने को लेकर पुलिस ने बल प्रयोग किया। गुसाई भीड़ ने पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि घटना में कई पुलिस वाले भी जख्मी हो गए है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ताजिया निकाले जाने को लेकर शिया और सुन्नी समुदाय के लोगों में विवाद हुआ। वहीं घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है, जिसमें दोनों पक्ष पत्थरबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी में कैद वीडियो के आधार पर पुलिस टीम दोषियों को चिन्हित करने में जुट गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जिसने भी अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश की है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static