OP Rajbhar के बेटे अरुण की हुई शादी, पीएम मोदी समेत कई VIP नेताओं ने वर वधू को दिया आशीर्वाद, देखें विवाह की तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 05:45 PM (IST)

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर शादी के बंधन में बंध गए। इस मौके पर पीएम मोदी समेत उत्तर प्रदेश सरकार में कई मंत्री और नेताओं ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी, आर एल डी अध्यक्ष जयंत चौधरी समेत कई राजनीतिक दिग्गजों ने ओपी राजभर के घर पहुंच कर वर वधू को आशीर्वाद दिया।
बता दें कि पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर की शादी वाराणसी की रहने वाली निकिता से हुई। निकिता वाराणसी के एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही हैं। बेटे की शादी के लिए राजभर ने पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण भेजा था।
पीएम मोदी ने वर वधू को पत्र के माध्यम से आर्शीवाद दिया था। पीएम ने लिखा कि अरुण और निकिता के विवाह का निमंत्रण पत्र पाकर प्रसन्नता हुई। परिवार की खुशी में शामिल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। वर-वधू को नवजीवन के शुभारंभ की बधाई।