अयोध्या में वर्चुअल रामलीला का शुभारंभ, फिल्मी सितारों ने बांधा समा

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 09:54 AM (IST)

अयोध्या:  मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में शनिवार शाम रामलीला का मंचन विधिवत आरंभ हो गया जिसका सजीव प्रसारण दूरदर्शन कर रहा है।  योगी सरकार के संरक्षण में सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से आयोजित रामलीला का शुभारंभ संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी और सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने की।

बता दें कि सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला पर शुरू हुई रामलीला के पहले दिन का प्रसारण दूरदर्शन ने लाइव किया। पहले दिन की शुरुआत भगवान शिव और पार्वती के बीच संवाद से हुयी। माता पार्वती महादेव से रामकथा सुनाने और राम की महिमा का गुणगान करने का अनुरोध करती हैं। महादेव भगवान विष्णु को नारद ऋषि द्वारा दिए गए शाप की कथा सुनाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र का गुणगान करते हैं। रामलीला शुरू होने से पूर्व रामलीला कमेटी और कलाकारों ने भगवान श्रीगणेश,लक्ष्मी और श्री राम की पूजा की। रामलीला का प्रसारण दूरदर्शन के साथ ही यू ट्यूब,सोशल मीडिया के चैनलों समेत इंटरनेट पर लाइव किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static