बैकुंठ धाम में किया गया विवेक तिवारी का अंतिम संस्कार, बड़े भाई ने दी मुखाग्नि

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 10:38 AM (IST)

लखनऊः एप्पल के सेल मैनेजर विवेक तिवारी का अंतिम संस्कार रविवार को लखनऊ के बैकुंठ धाम में किया गया। विवेक तिवारी के बड़े भाई राजेश तिवारी ने उनको मुखाग्नि दी। इस दौरान न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल मौजूद रहे। मंत्री ब्रजेश पाठक ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया। 

PunjabKesariइससे पहले आवास प्रांगण में विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी। उन्होंने परिवार के अन्य लोगों के साथ माला और पुष्प अर्पण किया। पत्नी ने गोमतीनगर थाने में पति की हत्या के मामले में तहरीर भी दी है। पत्नी के अलावा विवेक की सहकर्मी सना की तरफ से हत्या की तहरीर दी गई है। 

PunjabKesariबता दें कि, लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मृतक आश्रित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा के साथ ही विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी को अधिकारी पद देने की घोषणा की। जिसके बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हुआ। जिलाधिकारी ने लिखित में परिवारीजनों को पत्र सौंपा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static