Kanpur News: बिल्हौर नगर पंचायत के इन 3 बूथों पर फिर से हो रही वोटिंग, जानें वजह....

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 01:17 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ है। लेकिन कानपुर जिले के बिल्हौर नगर पंचायत के 3 बूथों पर आज शुक्रवार यानी 12 मई को फिर से मतदान कराया जा रहा है। तीनों बूथों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। बताया जा रहा है कि इन तीनों बूथों पर 11 मई को कुछ अराजक तत्वों ने कब्ज कर लिया था और मतपेटियों में पानी डाल दिया था। इसलिए एक बार फिर इन तीनों बूथों पर मतदान कराया जा रहा है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बिल्हौर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 16, 22 और 25 का है। जहां कल शाम 5 बजकर 30 मिनट पर अचानक से 20-25 लोग बूथ नंबर 16, 22 और 25 में सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए घुस गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान कुछ व्यक्तियों ने मतपेटियों में पानी, स्याही और एसिड डाल दिया। इससे वहां पर हंगामा मच गया और मतदाता बूथ से डर कर भाग गए। इसके कुछ समय बाद हंगामा करने आए अज्ञात व्यक्ति भी नारेबाजी करते हुए वहां से चले गए।

PunjabKesari

इस घटना की जानकारी रिटर्निंग अफसर ने DM को दी थी। जिस पर DM ने राज्य निर्वाचन आयोग को अपनी रिपोर्ट भेजी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने बूथों पर फिर से मतदान कराने के निर्देश दिए थे। इसलिए आज 12 मई को वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से भारी पुलिस बल के बीच शुरू कर दी गई है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा। इस मामले में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि बवालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static