सीतापुर में जीपीएस एवं टैग लगा गिद्ध ग्रामीणों ने पकड़ा, खुफिया विभाग अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 08:14 PM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में जीपीएस टैग लगा हुआ गिद्ध पाया गया है। गिद्व को देख कर लोग हैरान हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने गिद्व को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

बता दें कि विलुप्त हो चुके गिद्ध और इनके संरक्षण के लिए नेपाल एवं हिंदुस्तान की संस्थाऐ मिलकर काम कर रही है। इसी बीच दोनों देशो की संस्थाओ द्वारा संरक्षित किया गया एक गिद्ध सीतापुर के महोली इलाके में पाया गया है। गिद्ध पर खास तरह का बारकोड और कैमरा लगा होने की वजह से खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गई है। गिद्ध के पंख पर लगे कैमरे में क्या-क्या रिकॉर्ड हुआ है, इसकी जांच में टीम जुट गई है।

अनिरुद्ध सिंह डीएफओ ने बताया कि गिद्ध सरंक्षित प्रजाति का इसे जल्द ही लखनऊ के चिडिय़ाघर भेज दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नेपाल एवं भारत बीएनएचएस कंपनी के द्वारा कुछ गिद्धौ पर अपने टैग एवं जीपीएस लगाकर छोड़ा जाता है। गिद्धों के संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐसा किया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static