Ghaziabad: पहले गाड़ी में मारी टक्कर, फिर विरोध करने पर शख्स को बोनट पर लटकाकर दौड़ाई कार
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 08:24 AM (IST)
गाजियाबाद(फारुख सिद्दीकी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया (Sicoal Media) पर तेजी के साथ वायरल (Viral) हो रहा है। जो बाइक सवारों ने बनाया है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में साफ-साफ दिख रहा है कि एक वैगनआर कार (Wagonr Car) जो टैक्सी नंबर है उसके बोनट पर एक शख्स बैठा हुआ है और बाइक वाले बार-बार उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कार सवार रुक नहीं रहा है। कार चालक बेहद खतरनाक तरीके से कार को चला रहा है। क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई आइए हम आपको बताते हैं।
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद के मोहन नगर इलाके का है मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो का यह मामला गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद के मोहन नगर इलाके का है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टैक्सी नंबर वैगनआर कार के बोनट पर एक शख्स लटका हुआ है और वैगनआर वाले उसे तेजी से ले जा रहे हैं। पीछे से बाइक सवार वीडियो बना रहे हैं और रोकने की गुजारिश कर रहे हैं। लेकिन वैगनआर कार सवार तेजी से गाड़ी को भगाते हुए ले जा रहे हैं।
पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर 2 लोगों को किया गिरफ्तार
आपको पूरा किस्सा बताते हैं। दरअसल बोनट पर बैठा शख्स एक कार का ड्राइवर है। वह महिला को लेकर जा रहा था कि उसी दौरान वैगनआर से उसकी गाड़ी टच हो गई। उसके बाद वह उन्हें रोकने आया और गाड़ी के बोनट पर चड गया और उसके बाद की तस्वीरें आपके सामने हैम। पुलिस का दावा है कि रात में ही कार्रवाई करके दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था और कार को कब्जे में ले लिया है।