2 टुकड़ों में बंटा शरीर: हिंदू छात्रा को वाहिद हुसैन ने चलती ट्रेन के आगे फेंका, बेटी को बचाने दौड़ी मां को भी घोंपा चाकू
punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 02:41 PM (IST)

Breailly Crime News: यूपी के बरेली जिले में छात्रा की मौत के बाद 12 घंटे तक मामला बरेली व शाहजहांपुर पुलिस के बीच फंसा रहा। रात में हिंदूवादी संगठनों ने छात्रा का शव थाने के बाहर रखकर हंगामा किया तब पुलिस मुकदमा दर्ज करने के लिए तैयार हुई।
छात्रा लक्ष्मी की मौत के तीन घंटे बाद मीरानपुर कटरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर भेज दिया, पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तैयार नहीं हुई। शाम सात बजे पोस्टमार्टम होने के बाद छात्रा का शव लेकर परिजन फतेहगंज पूर्वी थाने पहुंचे। यहां शव थाने के बाहर गाड़ी में रखा रहा। इसी दौरान करणी सेना के जिलाध्यक्ष कुंवर दीपक ठाकुर, गोरक्षा संघ के विनोद राठौर, राष्ट्रीय हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष सत्यप्रिय शर्मा आदि लोग थाने पहुंचे। यहां जमकर नारेबाजी की। हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों का कहना था कि छात्रा की हत्या की गई है। हंगामा बढ़ता देख सीओ फरीदपुर गौरव सिंह भी आ गए। बातचीत के बाद रात 10 बजे पुलिस फतेहगंज पूर्वी थाने में छात्रा की हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए तैयार हो गई। इसके बाद छात्रा की मां की तरफ से हत्या की तहरीर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानिए क्या था पूरा मामला ?
मामला जिले के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र का है जहां यह भी बताया जा रहा है कि जनपद में दूसरे समुदाय के एक दरिंदे ने दुष्कर्म के बाद एक हिंदू छात्रा का चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया। ट्रेन की चपेट में आने से लड़की का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। मृतक छात्रा की मां का आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने छात्रा का रेप कर ट्रेन के आगे फेंक दिया, जिससे उनकी बेटी की मौत हो गई है। फिलहाल, घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।
छात्रा का करा चुका था धर्म परिवर्तन
वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म के बाद हत्या का शिकार हुई 15 वर्षीय छात्रा बरेली जनपद के फतेहगंज पूर्वी कस्बे की रहने वाली थी। छात्रा ने इसी साल यानि 2024 में ही बारहवीं की परीक्षा पास की थी। हालांकि छात्रा के एक विषय में कम अंक आए थे, जिसकी वजह से छात्रा इंप्रूवमेंट फार्म भरने के लिए शाहजहांपुर के सीमावर्ती कटरा इलाके एक कॉलेज के लिए निकली थी। परिवार ने पुलिस को बताया कि कस्बे का ही फरियाद पुत्र वाहिद हुसैन उनकी बेटी को तंग कर रहा था। छात्रा ने घर पर बताया था कि उसके भाई की हत्या की धमकी देकर आरोपी ने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया था।
दुष्कर्म के बाद चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया
उधर इस घटना को लेकर छात्रा की मां ने कहा है कि कॉलेज जाते समय आरोपी फरियाद ने उनकी बेटी को रोक लिया और धमकी देकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर चला गया। फरियाद ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया। इससे उनकी बेटी की मौत हो गई। मृतक छात्रा की मां के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज नहीं की। पुलिस की टीम काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही। इस दौरान कई हिंदू संगठनों और मृतका की मां ने मृतका के शव को पुलिस स्टेशन के बाहर रखकर काफी देर तक हंगामा किया। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।