दादा की तेरहवीं के लिए मुंबई से आए 2 भाईयों पर काल बनकर गिरी दीवार, दोनों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 04:03 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां 2 नाबालिगों पर एक पुरानी दीवार भरभराकर गिर पड़ी। इस हादसे में दोनों की मलबे में दबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपने दादा के तेरहवीं में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ मुंबई से यहां आए थे। सोमवार को उनके दादा की तेरहवीं संपन्न हुई थी। वहीं इस घटना से परिजनों में मातम का माहौल है।
PunjabKesari
जानिए क्या है मामला?
हादसा जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के बनकट उपरवार गांव में हुआ है। यहां मंगलवार देर शाम 13 वर्षीय प्रथमेश शर्मा अपने 9 वर्षीय छोटे भाई मयंक के साथ साइकिल से घर जा रहा था। उसी दौरान घर के पास में एक जर्जर मकान को मकान मालिक के द्वारा गिराया जा रहा था। तभी काल बनकर पुरानी दीवार बच्चों पर भरभराकर गिर गई। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बच्चों को मलबे से बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें...  वैलेंटाइन-डे का विरोध: हिंदू महासभा ने किया लठ पूजन, चेतावनी देते हुए कहा- वैलेंटाइन मनाया तो...

इस पर एसपी भदोही डॉ. अनिल कुमार कि सूचना मिली कि एक जर्जर मकान को उसके मालिक द्वारा गिराया जा रहा था। उसी में मिट्टी की एक दीवार थी वह अचानक भरभरा कर गिर गई। उसमें 13 वर्ष और 9 वर्ष के दो बच्चे दब गए। वहां उपस्थित लोगों द्वारा बच्चों को एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों की तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

Recommended News

static