सीखना चाहते हैं संस्कृत? इस नंबर पर करें Missed call और सीखें देवभाषा

punjabkesari.in Sunday, Aug 08, 2021 - 04:35 PM (IST)

मेरठः  विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत जिसे देववाणी या सुरभारती भी कहा जाता है। वहीं संस्कृत को जन-जन को पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ने एक अनूठी व बड़ी पहल की है। जिसके तहत केवल एक मिस्ड कॉल देकर आप संस्कृत बोलना व पढ़ना सीख सकते हैं। मिस्ड कॉल उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान का अभियान है।

बता दें कि संस्कृत को लेकर लोगों का ये सम्मान ही है कि अंडमान निकोबार से लेकर असम तक और गोवा से लेकर यूपी तक के हजारों लोग मिस्ड कॉल के ज़रिए संस्कृत सीख रहे हैं। गौरतलब है कि आधुनिक भारतीय भाषाएँ जैसे हिंदी, बांग्ला, सिंधी, पंजाबी व नेपाली की जननी भी देवभाषा है। संस्कृत संस्थान के इस अभियान से अब तक अलग-अलग राज्यों में आठ हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। संस्थान का दावा है कि रोज एक घंटे की क्लास से केवल 20 दिनों में उनके अभ्यर्थियों को संस्कृत बोलना और समझना सिखा देंगे।

इस बाबत संस्थान अध्यक्ष डॉक्टर वाचस्पति मिश्र ने बताया कि जो भी छात्र संस्कृत सीखने के इच्छुक हैं।  वो 9522340003 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इसके बाद छात्र दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल देंगे वे संस्कृत की ऑनलाइन क्लास के लिए रजिस्टर्ड हो जाएंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static