Meerut News: सीसीएसयू में ईद मिलन समारोह कार्यक्रम होने पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी, छात्र नेता की आपत्ति पर मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 01:58 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश में मेरठ का चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चाओं में बना हुआ है। इस बार मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के चर्चाओं में होने की वजह है ईद मिलन समारोह होने पर हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने की चेतावनी दिया जाना। जिसके चलते हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने ईद मिलन समारोह का कार्यक्रम रद्द करवा दिया है।
दरअसल, मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में स्थित उर्दू विभाग में 7 अप्रैल को ईद मिलन समारोह का कार्यक्रम होना था। इस कार्यक्रम के होने की खबर सामने आने के बाद इस मामले पर छात्र नेता विनीत चपराना ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में किसी तरह के भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए और अगर विश्वविद्यालय परिसर में ईद मिलन का कार्यक्रम आयोजित होता है तो फिर वो खुद विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। वहीं घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया और विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा ईद मिलन समारोह के कार्यक्रम का आयोजन रद्द कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मेरठ की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हर साल ईद के बाद ईद मिलन समारोह का कार्यक्रम उर्दू विभाग में किया जाता है जिसमें भारी तादाद में विश्वविद्यालय के छात्रों समेत अन्य लोग भी शिरकत करते हैं।