जन्म प्रमाण पत्र मामला: आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ वारंट जारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 05:17 PM (IST)

रामपुरः सपा के कद्दावर नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। आजम को आज एडीजे कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। जिसके चलते यह वारंट जारी किया गया है। मामले की अगली  सुनवाई 29 अक्टूबर को होगी।

आजम खान और उनकी पत्नी फातमा पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप है। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने ये केस दर्ज कराया था। रामपुर के थाना गंज में धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी में केस दर्ज हुआ था। अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया अगर अगली तारीख पर भी आजम खान नहीं पहुंचे तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static