Watch: रात में CM योगी के लिए गुलदस्ता लेकर जाते हैं अखिलेश, सपा को बीजेपी की B टीम बता बहुत कुछ बोल गए राजभर

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 11:54 PM (IST)

UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सत्ताधारी दल अब बीजेपी के साथ आ गया है... तब से सुभासपा मानों अखिलेश पर और समाजवादी पार्टी पर हमालवर हो गया है... जब मन करता है सुभासपा समाजवादी पार्टी पर निशाना साध देती है.... खासकर करके ओपी राजभर तो मानों अखिलेश के पीछे ही पड़ गए हो.... अगर आपको यकीन न हो तो उनका ये ताजा बयान ही देख लीजिए... दरअसल सुभासपा मुखिया और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा हमला कर दिया है...  ओपी राजभर ने खनन और रिवर फ्रंट को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है... साथ ही समाजवादी पार्टी को भाजपा की B टीम बताया है....

दरअसल, सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर का सपा और अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है... इसमें ओपी राजभर अपने बयान में कह रहे है कि समाजवादी पार्टी के लोग कहते है कि बहुजन समाज पार्टी भाजपा की बी B टीम है... लेकिन ओम प्रकाश राजभर कह रहा है कि समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की B टीम है.... इतना ही नहीं ओपी राजभर ने कहा कि इसे हम सिद्ध भी कर देंगे... राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव रात में चोरी गुलदस्ता लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के वहां जाते है... उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इसकी फ़ोटो भी दिखा सकते है...इसके साथ ही ओपी राजभर ने कहा कि रामगोपाल यादव के लड़के का नाम खनन वाले मामले में आया, क्या जांच हुई... उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई जांच में अखिलेश यादव का खनन वाले मामले में नाम आया, उसमें कुछ कार्रवाई हुई... इसके साथ ही गोमती रिवर फ्रंट में नाम आने और जांच में कुछ ना होने को लेकर निशाना साधा है...

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ओम प्रकाश राजभर का वीडियो मऊ का बताया जा रहा है... ये वीडियो शनिवार का है... जहां ओपी राजभर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे... इसी दौरान ओपी राजभर ने अखिलेश और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.... बता दें कि राजभर कभी समाजवादी पार्टी का हिस्सा हुआ करते थे... लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से ही ओपी राजभर ने सपा का हाथ छोड़ दिया और पिछले महीने ही बीजेपी के साथ शामिल हो गए थे....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static