Watch: जौहर यूनिवर्सिटी के प्रचार में जुटे Azam Khan ,'' घटिया लोग चाहे कुछ भी साजिशें करें, हम कलम दे रहे है''
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 10:32 PM (IST)
Rampur News: कभी उत्तर प्रदेश की राजनीति की धुरी माने जाने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान इन दिनों राजनीति से दरकिनार कर दिए गए हैं...दरअसल पहले रामपुर लोकसभा का उप चुनाव हारे फिर विधानसभा और अब नगर पालिका अध्यक्ष पद भी हारने के बाद अब आजम खान मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के प्रचार में जुट गए हैं...जिसको लेकर आजम खान आज मिलक पहुंचे...जहां उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा जो शहर अपनी बदनामियों से मशहूर था.... रामपुरी चाकू से जाना जाता है...उसकी पहचान कलम से करा दी है... घटिया लोग चाहे कुछ भी साजिशें करें... एक बार फिर लोग रामपुरी चाकू देना चाहें...हम कलम दे रहे है...
दरअसल आजम खान ने कहा कि चाकू कभी रामपुर की पहचान था...कई साल की मेहनत के बाद तुम्हारे माथे से इस कलंक को हटाया था और आजम ने कहा कि अगर कलम चाहते हो तो हमारी बात भी माननी पड़ेगी...