Watch: नवोदय विद्यालय में छात्र के साथ 22 दिन तक सामूहिक कुकर्म, शिकायत के बाद रेलिंग से लटकाया
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 09:46 PM (IST)
Shamli News: यूपी का जनपद शामली, जहां अपराध पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा...जहां आए दिन अपराध को अंजाम दिया जा रहा है...एक ताजा मामला सामने आया है जवाहर नवोदय विद्यालय से... जहां, एक 7वीं के छात्र के साथ सामूहिक कुकर्म किया गया...छात्र के साथ एक या दो दिन नहीं, पूरे 22 दिन छात्रों ने बारी-बारी से सामूहिक कुकर्म किया किया और विरोध करने पर उसे काफी देर तक स्कूल के हॉस्टल की रेलिंग पर भी लटका दिया...
पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस और सीएम को शिकायत करते हुए बताया कि उसका बेटा मासूम है... जो कक्षा 7 में पढ़ता है...उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को बेटे ने स्कूल के अध्यापक को कुकर्म और मारपीट के बारे में जानकारी दी थी...मगर पूछताछ में पता चला है कि 25 जुलाई से लेकर 17 अगस्त तक बेटे के साथ कुकर्म किया गया...एक दिन तो रात में 12 बजे वह हॉस्टल में सोया हुआ था। इसी बीच एक कक्षा 11 का छात्र उसे उठाकर हॉस्टल के अंदर ले गया और उसके साथ बारी-बारी से 8 छात्रों ने कुकर्म किया... विरोध करने पर उसे कुछ देर के लिए रेलिंग पर भी लटका दिया...
पीड़िका के पिता का कहना है कि घटना के बाद से ही बेटा मानसिक रूप से तनाव में है...स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि जांच को कमेटी का गठन कर दिया गया है... कई छात्रों के भी बयान लिए गए हैं... एक सप्ताह में कमेटी जांच रिपोर्ट सौंपेगी... वहीं मामले की शिकायत मिलने के बाद SSP अभिषेक का कहना है कि जांच कमेटी गठित करते हुए जांच की जा रही है मामले में किन किन लोगों की लापरवाही रही, इसकी भी जांच कराई जा रही है...वहीं उनका कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी...खैर, शिकायत के बाद जहां छात्र का मेडिकल करवाने के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है, वहीं सवाल ये उठ रहा है कि 22 दिनों तक एक छात्र के साथ कुकर्म हो रहा था और स्कूल प्रसाशन को इसकी जानकारी क्यों नहीं हुई...और जब जानकारी भी हुई तो उसने इस पर एक्शन क्यों नहीं लिया गया...