Watch: मुस्लिम बहनों ने हिंदू भाइयों की कलाई पर बांधी राखी, हिंदू भाइयों ने दिया रक्षा का वचन
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 11:08 PM (IST)
Hardoi News: रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदू धर्म का ऐसा त्योहार है जिसे भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है…इस दिन भाई अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है.... बहने अपने भाई की कलाई पर एक रक्षा सूत्र बांधती हैं, मिठाई खिलाती हैं और भाई की आरती उतारती हैं...और भाई जिन्दगी भर रक्षा बहन की रक्षा करने का वजन देता है...इस बार यूपी के हरदोई में एक मुस्लिम बाहुल्य गांव में मुस्लिम बहनों ने हिंदू भाइयों की कलाई पर राखी बांधी...रक्षाबंधन के इस पर्व पर मुस्लिम बहनों के घर पहुंचे हिन्दू भाइयों ने उन्हें तोहफ़े के साथ रक्षा सुरक्षा का वचन भी दिया...
पीएम मोदी के द्वारा प्रेषित एक स्वयंसेवी संस्था के द्वारा कराए गए हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन ने एक बड़ा मैसेज देने का काम किया है...जहां देखा गया कि मुस्लिम महिलाओं ने हिंदू भाइयों की कलाई पर राखी, मस्तक पर तिलक और भाइयों की आरती उतारकर एक बड़े फैसले को कम करने की शुरुआत की...
बता दें कि वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की अध्यक्ष सुहाना जैन की ओर से इस तरीके के कार्यक्रम कई जगहों पर कराए जा रहे हैं...हरदोई में वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की अध्यक्ष सुहाना जैन ने बताया कि वह प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित है उनके बताए गए सामाजिक एकता के पाठ को उन्होंने आत्मसात किया है... इसी के चलते उन्होंने इस तरीके के कार्यक्रमों की शुरुआत की है...भाई-बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन इस साल 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इस साल भद्रा के कारण रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है...