''इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं...'' राहुल गांधी ने प्रभात पांडेय के पिता से की फोन पर बात

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 03:18 PM (IST)

Prabhat Pandey Death Case: कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए गोरखपुर के सहजनवां निवासी प्रभात पांडेय के पिता से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोन पर बात की। प्रभात के पिता के कानों में जैसे ही राहुल गांधी की आवाज पड़ी, वह भावनाओं पर काबू नहीं कर सके। राहुल गांधी से मोबाइल पर वार्ता के दौरान फफक पड़े पिता ने कहा कि मेरा सब कुछ खत्म हो गया। राहुग गांधी ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि ''मेरे और मम्मी की तरफ से आपके पूरे परिवार को प्यार, इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं।''

राहुल गांधी की आवाज सुनकर रो पड़े प्रभात के पिता 
दरअसल, कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने युवा कांग्रेसी प्रभात पांडेय के स्वजन से मोबाइल पर बात करने की इच्छा जताई थी। सहजनवां, देईपार के ग्राम प्रधान चंद्रभूषण पांडेय का मोबाइल नंबर उनके निजी सचिव को उपलब्ध कराया गया था। शुक्रवार की शाम 6:10 बजे निजी सचिव का फोन प्रधान के मोबाइल पर आया। प्रधान ने दीपक के घर पहुंचकर राहुल से बात कराई। राहुल गांधी ने कहा- दीपक जी नमस्कार, मैं राहुल बोल रहा हूं, बहुत सॉरी, क्या हुआ था। इतना सुनते ही दीपक फफक पड़े। आंसुओं की धारा आंखों से बहने लगे।
  
'हम क्या बताएं, हमारा तो चिराग ही खत्म हो गया'
प्रभात पांडेय के पिता को रोते हुए सुनकर राहुल गांधी भी कुछ देर चुप रहे। अपने संभालते हुए दीपक बोले- मैं कुछ नहीं बता सकता, हम क्या बताएं, हमारा तो चिराग ही खत्म हो गया, कमाई-धमाई का साधन, बुढ़ापे का सहारा, सब खत्म हो गया। अब क्या बचा है मेरे पास। इस पर राहुल ने उन्हें होंसला देते हए कहा कि ''हम आपके साथ है। किसी भी चीज की जरूरत हो तो हमें या पार्टी वालों को बता देना। राहुल के दोबारा पूछने पर दीपक ने बताया कि एक से पांच बजे तक प्रभात का फोन रिसीव नहीं हो रहा था, लेकिन अचानक पांच बजे रिसीव हुआ, जिसमें बेहोश होने की बात कही गई। राहुल गांधी ने कहा, बहुत दुःख की बात, मगर हम सब हैं आपके लिए। हमारा आपको, मम्मी को और और पूरे परिवार को प्यार। करीब तीन मिनट राहुल गांधी ने उनसे बात की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static