जयंत चौधरी का बड़ा बयान, कहा- हम गन्ने का रेट भी पहुंचाएंगे 400 पार

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 09:23 AM (IST)

बिजनौर: लोकसभा चुनाव में तय उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने उतरे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए का नारा है अबकी बार 400 पार और अब हम साथ आ गए हैं तो गन्ने का रेट भी 400 पार कराएंगे। एनडीए ने अपना लक्ष्य और बड़ा किया है। अबकी बार 400 पार के नारे के साथ सरकार का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री ने सर्व समाज में पैठ बनाई है। गुरुवार को रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने रजबपुर में अमरोहा लोकसभा के प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर व बिजनौर के चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज में नगीना से प्रत्याशी ओम कुमार और बिजनौर से गठबंधन के उम्मीदवार चंदन चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

PunjabKesari

अखिलेश यादव पर कसा तंज
इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग पीडीए की बात करते हैं, वहां अनुसूचित जाति को स्थान नहीं मिलता है। 2005 के बाद अब फिर हम भाजपा के साथ हैं। मोदी सरकार ने जो कहा, वो कर दिखाया। एमएसएमई के जरिए छोटे उद्योग चल रहे हैं। लोगों को रोजगार मिल रहा है।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री मोदी ने 10 सालों में विश्व में पहचान बनाई
रालोद प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 सालों में विश्व में पहचान बनाई है। देश के इतिहास में बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो इस मुकाम पर पहुंचे हैं। कहा कि देश की राजनीति को दिशा देने का काम किसान कर सकता है। चौधरी चरण सिंह चाहते थे, देश की बागडोर किसानों के हाथ में रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static