Weather update: चक्रवाती तूफान ''ताउते'' का असर, UP में अगले 3 दिन तक धूल भरी आंधी व बारिश के आसार

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 11:07 AM (IST)

लखनऊः  अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान तौकते के असर से उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर 18 से 20 मई के बीच धूल भरी आंधी और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार शाम जारी अलर्ट जारी किया। तौकते के असर से उत्पन्न पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 और 20 मई को तेज रफ्तार हवाओं के साथ वर्षा का अनुमान है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

 उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान का असर आज मंगलवार से यूपी में दिखना शुरू हो जायेगा जब पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है जबकि 18 और 19 को मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल सकता है जब तूफानी हवाओं संग भारी वर्षा हो सकती है। किसानों को सलाह दी गयी है कि खलिहानों को पड़े अनाज का सुरक्षित भंडारण कर लें ताकि नुकसान से बचा जा सके। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static